बदायूं, सितम्बर 18 -- बदायूं, संवाददाता। पॉक्सो और रेप के आरोपी जीतेश ने एक दिन पहले कलेक्ट्रेट परिसर में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। बुधवार को जीतेश के परिजनों ने एसएसपी से मुलाकात की। जीतेश को बेगुनाह बताया। परिजनों ने जीतेश की बेगुनाही से जुड़े कुछ सबूत भी एसएसपी को सौंपे। एसएसपी ने इन सबूतों विवेचना में शामिल करने का निर्देश उघैती एसएचओ को दिए बुधवार को जीतेश के परिजन एसएसपी से मिलने पहुंचे। परिजनों ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। परिजनों ने रंजिशन जीतेश को झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कही। एसएसपी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। उधर, आत्महत्या के प्रयास के मामले में सिविल लाइंस कोतवाली के कचहरी चौकी प्रभारी एसआई चमन गिरी ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि जीतेश का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। डॉ...