हरिद्वार, नवम्बर 14 -- हरिद्वार, संवाददाता। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड की सलामी ली। इसके बाद जवानों के साथ दौड़ लगाकर उनकी फिटनेस परखी। अपने बीच कप्तान को पाकर जवानों में काफी उत्साह देखने को मिला। एसएसपी डोबाल ने बढ़ती ठंड के बीच जवानों को मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि फिटनेस पुलिसिंग की बुनियादी जरूरत है। परेड के दौरान टोलीवार ड्रिल भी कराई गई। एसएसपी ने ड्रिल में आई कमियों को चिन्हित कर अधीनस्थ अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परेड अनुशासन का आधार है और हर पुलिसकर्मी को अनुशासन में रहकर ही अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...