छपरा, नवम्बर 29 -- अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों के निपटारे और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता पर दिए निर्देश एकमा। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने शुक्रवार की देर शाम पुलिस निरीक्षक कार्यालय, एकमा अंचल और एकमा थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एएसपी एकमा, अंचल पुलिस निरीक्षक और थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों, कर्मियों और चौकीदारों को अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एकमा अंचल व थाने के अभिलेखों और पंजियों की गहन जांच की और पाई गई त्रुटियों को तुरंत दूर करने का निर्देश दिया। लंबित कांडों की समीक्षा कर उनके त्वरित निष्पादन, कार्यालय व थाना परिसर में साफ-सफाई और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। महि...