छपरा, जुलाई 30 -- एक छपरा हमारे संवाददाता। मानव व्यापार को रोकने और बेहतरीन कार्य करने के लिए सारण जिले के सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष को बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने पुरस्कृत किया है। विश्व मानव व्यापार निषेध दिवस के मौके पर यह सम्मान उन्हें पटना में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया। एक वर्ष के कार्यों का लेखा-जोखा के बाद यह सम्मान उन्हें दिया गया है। मानव तस्करी और बाल महिला उत्पीड़न के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से सारण पुलिस का कड़ा प्रहार रहा है। अबतक 191 बालिकाएं मुक्त हुईं व 69 तस्करों की हुई गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने कहा कि उनके निर्देशन में टीम ने बेहतर कार्य किया है जिसका परिणाम है कि सारण पुलिस का नाम पुलिस मुख्यालय तक पहुंचा है। यह सब टीमवर्क के परिणाम हैं। उन्होंने कहा कि हमने सारण जिले में आवाज़ दो मुहिम की शुरुआत की है। सारण की ह...