बुलंदशहर, मई 8 -- नगर के एक व्यापारी ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर एक क्लब में अवैध गतिविधिया बंद कराने की मांग की हैं। शहर के मोतीबाग पर घनी आबादी के बीच स्थित ममफोर्ड क्लब के सदस्य मुनेश कुमार ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। इसमें कहा गया है कि क्लब शहर की घनी आबादी के बीच स्थित है। रोजाना शाम के बाद क्लब में खुलेआम पार्टी शुरू हो जाती है। क्लब में नियमविरूद्ध होने वाली गतिविधियां संचालित करने के लिए क्लब के तीन कर्मचारी नियुक्त हैं। क्लब में शाम को आवश्यक खाद्य सामग्री की टेबिल सजती है। क्लब में खेलने के दौरान शोर-शराबा होता है। किसी भी दिन कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। क्लब के पास उत्तर प्रदेश शासन से कोई बार का लाइसेंस भी नहीं लिया गया है। मामले में उचित कार्रवाई की मांग की गई हैं। उधर, क्लब के सचिव पवन कुमार सिंह का कहना ह...