बरेली, जून 14 -- शीशगढ़ । थाना सिविल लाइंस जनपद बदायूं के गांव शेखुपुर निवासी कुसमा पत्नी स्वर्गीय चेतराम ने पुलिस को बताया उनका बेटा पुष्पेंद्र अपने दोस्त की शादी में शीशगढ़ गया। पुष्पेंद्र शाम बजे अपने दोस्त के कहने पर स्कूटी से सामान लेने मार्केट गया। वह एक तिराहे के पास स्कूटी खड़ी कर रहा था। सामने से आई ईको ने उसको टक्कर मार दी। लोगों की मदद से जिससे पुष्पेंद्र घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मां का आरोप है शीशगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज नहीं किया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...