बुलंदशहर, मई 30 -- एक मारपीट के मामले में एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने 9 माह के बाद रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित अभी तक रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए भटक रहा था। ग्राम सधारनपुर निवासी पीड़ित ने बताया कि करीब 9 माह पूर्व वह अपने खेतों से काम करके लौट रहा था। इस दौरान उसकी बहन भी साथ थी। आरोप है कि रास्ते में गांव के ही युवराज व सौरभ पुत्रगण टीटू व हरसल पुत्र सुदेश खड़े थे। जो उसकी बहन पर अश्लील फब्तियां कसने लगे, विरोध करने पर आरोपी अंजाम भुगतने की धमकी देकर चले थे। बताया कि वह सिकन्द्राबाद रोड पर स्थित एक लाईब्रेरी में पढ़ता है। जब वह अगले दिन लाईब्रेरी गया तो वहां पर गांव के युवराज व सौरभ पुत्रगण टीटू, हरसल पुत्र सुदेश, प्रशान्त पुत्र कृष्ण, सुबोध पुत्र महीपाल, बीसू पुत्र श्यामवीर, कुलदीप पुत्र जयशंकर व सचिन पुत्र संजय पहले से ही घात लगाये बैठे थे।...