मुजफ्फर नगर, नवम्बर 26 -- अतिरिक्त दहेज की मांग पुरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता का गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के गांव खामपुर निवासी ललिता पुत्री रतन सिंह ने घटना के सम्बंध में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें उसने बताया कि उसकी शादी बितेश पुत्र हरपाल निवासी गांव बाबूपुर नगली थाना देवबंद जनपद सहारनपुर के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालिएं अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगें तथा दो बार हत्या का प्रयास किया, जिस कारण वह अपने मायके रह रही है। गत 27 जुलाई को दोपहर में उसका पति बितेश, जेठ बालिस्टर, विनोद, जेठानी चिन्ता, नीता व जोनी कार से खामपुर आए और मारपीट करने लगे। इसके बाद आरोपियो ने उसके गले में चुनरी डालकर गला दबाकर हत्या का प्रयास क...