बरेली, नवम्बर 11 -- भमोरा। 21 दिन बाद एसएसपी के आदेश पर सात लोगों पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज हुई है। गांव कुसारी के यशवीर सिंह ने बताया कि वह 22 अक्तूबर की शाम अपने खेत से फसल रखवाली कर घर लौट रहा था तभी गांव के कुछ लोगों ने उसे रास्ते में रोककर मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घायल अवस्था में उसे सीएचसी भमोरा ले जाया गया। डॉक्टरों ने सिर में गंभीर चोट होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने नरेंद्र, संदेश, प्रेम, आकाश, जितेंद्र, सोमपाल और बब्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...