अलीगढ़, नवम्बर 7 -- एसएसपी के आदेश पर दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज लोधा, संवाददाता। रोरावर थाना क्षेत्र के अलहदादपुर नीवरी निवासी मीना पुत्री सलीम पत्नी प्रेमपाल ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह अपने बच्चों के साथ किराये पर रहकर मजदूरी करती है। मीना का आरोप है कि उसके बच्चों को पिछले काफी समय से जीतू निवासी जगदेव नगलिया, गोण्डा, घर पहुंचकर गाली-गलौज करता है और धमकी देता है कि वह अपनी हाथ की नस काटकर उन्हें झूठे मामले में फंसा देगा। दो नवम्बर को जब महिला मजदूरी पर गई हुई थी, तभी जीतू अपने 4-5 साथियों के साथ मीना के घर पहुंचा और बच्चों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल भी कर दिया। शाम को घर लौटने पर बच्चों और मोहल्लेवासियों ने घटना की जानकारी दी। महिला ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया। एसएसपी ने पत्र का संज्ञान लेते हुए थाना को पुलिस आदेश...