मुरादाबाद, मई 5 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व हुई चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज न होने पर पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई। जहां से आदेश होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस के हैलेट रोड पर कपूर कंपनी के पास इंडिया फर्जीचर हाउस नाम से नाजिम हुसैन की फर्नीचर की दुकान है। नाजिम ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते 6 अप्रैल को रात करीब आठ बजे वह जरूरी काम से गोदाम तक गया था। आधे घंटे बाद वहां से लौटा तो दुकान के काउंटर की दराज का ताला टूटा था। चेक करने पर पता चला कि दराज में रखी 1 लाख 75 हजार रुपये की नकदी गायब है। उसी समय घटना की सूचना रेल चौकी पुलिस को दी गई। पुलिस ने वहां पहुंच कर मौका मुआयना भी लिया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बाद में कई बार थाने पर शिकायत की, लेकिन जांच की बात कहकर पु...