हल्द्वानी, जनवरी 29 -- हल्द्वानी। नशे के खिलाफ कार्रवाई में कोई योगदान नहीं देने वाले छह चौकी प्रभारी समेत दस पुलिसकर्मियों को एसएसपी पीएन मीणा ने लाइन हाजिर कर दिया है। लंबे समय से इन पुलिसकर्मियों का मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में शून्य योगदान था। लाइन हाजिर होने वाले दस में से आठ दरोगा और दो सिपाही हैं। मंगलवार को एसएसपी ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की लिस्ट को सार्वजनिक किया। एसएसपी ने कहा कि छह चौकी प्रभारी, थाने में तैनात दो दरोगा और दो सिपाहियों को नशे के खिलाफ कार्रवाई में कोई योगदान नहीं देने पर लाइन हाजिर किया गया है। इनमें हल्द्वानी कोतवाली में तैनात एसआई बबीता, एसआई श्याम सिंह बोरा के अलावा मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार, चौकी प्रभारी हीरानगर विजय कुमार, चौकी प्रभारी टीपी नगर जगद...