नैनीताल, मई 2 -- नैनीताल, संवाददाता। आमजन में कानून एवं सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शुक्रवार को नैनीताल में एसएसपी पीएन मीणा के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। जो कि नैनीताल थाने से शुरू होकर खड़ी बाजार, बड़ा बाजार, चीनाबाबा, रिक्शा स्टैंड, मालरोड, घोड़ा स्टैंड आदि प्रमुख स्थलों से होकर गुजरा। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल, पीएसी, एसएसबी और अन्य पुलिस ईकाइयों ने हिस्सा लिया। फ्लैग मार्च के माध्यम से आम नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि नैनीताल पुलिस हर स्थिति में उनकी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है। इस अवसर पर एसएसपी मीणा ने स्पष्ट किया कि, नैनीताल पुलिस जनता की सुरक्षा और सेवा के लिए पूरी तरह से तत्पर है। कानून और शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही ...