जमशेदपुर, मार्च 24 -- आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन के वार्षिक उत्सव कनेक्शन्स 2025 के झारखंड चैप्टर की मीट रविवार को रांची में हुई। इस दौरान झारखंड के विभिन्न जिलों में कार्यरत संस्थान के पूर्व छात्र मिले और सभी ने संस्थान से जुड़ी यादें ताजा की। कार्यक्रम में एसएसपी किशोर कौशल को झारखंड चैप्टर का नया अध्यक्ष चुना गया। किशोर कौशल ने कहा कि इमका एक परिवार की तरह है। आपस में मिलते रहने से हम सुख-दुख बांट पाते हैं और एक-दूसरे की मदद कर पाते हैं। मीट में आए एलुमनी के बच्चों ने इस मौके पर प्रस्तुति भी दी। अध्यक्षता निवर्तमान महासचिव सचिव मनीषा सिंह ने की। कार्यक्रम में दिल्ली से एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रसाद सान्याल, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष गुप्ता के अलावा रीतेश वर्मा और बद्री नाथ ने भाग लिया। केंद्रीय विवि रांची के मास कम्युनिकेशन के विभागाध्यक...