रांची, सितम्बर 19 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के नए एसएसपी राकेश रंजन ने शुक्रवार की शाम में रांची समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में पदभार ग्रहण किया। वहीं, सिटी एसपी पारस राणा ने सिटी एसपी का पद्भार लिया। रांची के पूर्व एसएसपी चंदन कुमार सिनहा ने राकेश रंजन को और अजीत कुमार ने पारस राणा को प्रभार सौंपा व बुके भेंटकर स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के बाद एसएसपी राकेश रंजन एवं सिटी एसपी पारस राणा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर में विधि-व्यवस्था को बहाल रखने एवं अमन-चैन कायम रखने की होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व के अधिकारियों के काम को और आगे बढ़ाया जाएगा। इधर, एसएसपी ने कहा कि आमजन की सुरक्षा को लेकर संवाद के क्रम को और आगे बढ़ाया जाएगा। इससे पुलिस की कार्य कुशलता में और वृद्धि होगी। जिससे अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। इस मौके पर ...