अलीगढ़, दिसम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भीषण ठंड में एसएसपी कार्यालय में आने वाले फरियादियों के लिए पार्क में तीन इलेक्ट्रिक हीटर लगाए गए हैं। दरअसल, जिले में 31 थाने हैं, जिनमें 19 थाने देहात में हैं। यहां कई किलोमीटर दूर से फरियादी एसएसपी कार्यालय तक पहुंचते हैं। ठंड में उन्हें सुबह ही घर से निकलता पड़ता है। उनके लिए पार्क में बैठने की व्यवस्था है। यहां पावती रसीद मिलने के बाद उनकी मुलाकात कराई जाती है। ऐसे में अब ठंड से बचाव के लिए पार्क में टिनशेड लगवाया गया। साथ ही कुर्सियां भी डलवाई गईं। बेंच पहले से पड़ी हुई थीं। अब यहां तीन इलेक्ट्रिक हीटर लगवाए गए हैं, जिससे कि फरियादियों को ठंड में परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...