सहारनपुर, मई 10 -- देवबंद पुत्र के हत्यारोपी की गिरफ्तारी न होने पर जहरीला पदार्थ खाकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे युवक के खिलाफ देवबंद कोतवाली पुलिस ने जहरीला पद्धार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास के आरोप सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। गुरुवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर एसएसपी कार्यालय पहुंचे देवबंद के मोहल्ला पठानपुरा निवासी राशिद के पुत्र साजिद का बीती 25 मार्च को लापता हो गया था। जिसका शव कुछ दिनों बाद संदिग्ध अवस्था में निकट ही खेत में मिला था। राशिद ने पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए अपने ही साले समेत ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया था। अब तक पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट राशिद ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर गुरुवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर किसी जहरीले पद्धार्थ का सेवन कर लिया था। जिसके बाद देवबंद कोतवाली पु...