जमशेदपुर, अगस्त 21 -- साकची स्थित एसएसपी कार्यालय के बाहर उस वक्त हंगामा मच गया चोरी के दो आरोपी पुलिस जीप से कूदकर भाग गए। चोरों को भागता देख पुलिस भी उसके पीछे-पीछे भागी। चोर एक क्वार्टर के पास जाकर छुप गया। इस दौरान एक आरोपी को पकड़ लिया गया जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। जानकारी के अनुसार दोनों पर टाटा स्टील कंपनी परिसर में चोरी करने का आरोप है। बिष्टुपुर पुलिस द्वारा दोनों को जेल भेजा जा रहा था। जेल भेजने से पूर्व दोनों को एसएसपी कार्यालय में फिंगर प्रिंट लेने के लिए लाया गया था। इसी बीच दोनों ने हाथ में बंधी रस्सी काट ली और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...