गया, जून 17 -- फॉलोअप: एसएसपी कार्यालय के पीछे स्थित निर्माणाधीन वायरलेस भवन से शराब बरामदगी मामले की जांच अधूरी 26 दिन बीतने के बाद भी जांच पूरी नहीं, पुलिस अधिकारी मौन 23 मई को एसएसपी कार्यालय परिसर स्थित निर्माणाधीन वायरल भवन से बरामद हुई थी शराब मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने जांच के लिए किया है एसआईटी का गठन वायरलेस ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों पर लटकी है कार्रवाई की तलवार गयाजी, कार्यालय संवाददाता। एसएसपी कार्यालय परिसर के पीछे स्थित निर्माणाधीन वायरलेस भवन से शराब बरामद होने की घटना को 26 दिन बीत गए, लेकिन जांच किसी ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी आनंद कुमार ने तत्काल एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह यह पता लगाए कि शराब वायरलेस निर्माणाधीन भवन में कैसे पहुंच...