रांची, नवम्बर 21 -- रातू, प्रतिनिधि। सिगरेट चोरी के आरोप में चार युवकों को पकड़े जाने के मामले में जीवन जीत मिर्धा ने पुलिस पर भेदभाव पूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को एसएसपी और ग्रामीण एसपी को लिखित शिकायत दी है। शिकायत में कहा गया है कि पुलिस ने समान आरोप होने के बाद दो युवकों को जेल भेज दिया, जबकि दो अन्य युवकों को पैरवी पर छोड़ दिया। शिकायतकर्ता ने दावा किया कि छोड़े गए युवक भी सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिख रहे हैं। उन्होंने एक कॉल रिकॉर्डिंग का हवाला दिया, जिसमें थाना प्रभारी द्वारा बच्चों को जेल नहीं भेजने की बात स्वीकार की गई है। मिर्धा ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा केवल दो को आरोपी बताना गलत है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। कोट रातू थाना प्रभारी राम नारायण सिंह मामले की जांच चल रही है कोई दोषी बचेगा नह...