मेरठ, जुलाई 1 -- एसएसपी ऑफिस में छह दिन पहले जनता की सुविधा के लिए लगाया गया प्लास्टिक शेड देर रात मूसलाधार बारिश के कारण धराशाई हो गया। यदि दिन में यह प्लास्टिक शेड गिरता तो लोग इसकी चपेट में आ सकते थे। फिलहाल शेड के नीचे बल्ली आदि लगाकर इसे अस्थाई रूप से रोक दिया गया है। एसएसपी ऑफिस में फरियादियों और जिले के तमाम थानों से पुलिसकर्मियों का आना-जाना लगा रहता है। भीषण गर्मी में कप्तान ऑफिस में आने वाले लोगों के लिए छह दिन पहले लोहे के पाइपों पर बनाया गया प्लास्टिक का शेड ऑफिस प्रांगण में लगाया गया था। रविवार रात तेज बारिश में यह शेड टूट कर गिर गया। पुलिसकर्मियों ने लेबर बुलाकर शेड के नीचे बल्ली आदि लगवाकर इसे अस्थाई रूप से खड़ा करवाया। गनीमत रही कि यह हादसा रात के समय हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...