मेरठ, नवम्बर 22 -- एक युवती की दो सनसनीखेज हरकतों ने शुक्रवार को मेरठ पुलिस महकमे को हिला दिया। पहले वह एसएसपी कार्यालय में मिट्टी का तेल लेकर पहुंची और आत्मदाह की धमकी दी। पुलिस ने बोतल छीनकर कार्रवाई का भरोसा दिया और उसे समझाकर महिला थाने भेज दिया। महिला थाने पहुंचते ही युवती ने महिला पुलिसकर्मियों के सामने दावा किया कि वह पहले ही जहरीला पदार्थ खा चुकी है। यह कहते हुए वह जमीन पर गिर गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से मेडिकल रेफर कर दिया गया। युवती ने अपने मकान मालिक पर दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। गंगानगर थाने पर कार्रवाई नहीं होने की बात कह वह शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पुहंची। उसने बताया कि वह बांदा की रहने वाली है और दो साल से गंगानगर में किराए पर रह रही थी। मकान मालिक ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म कि...