सहारनपुर, सितम्बर 22 -- पुलिस लाइन में सोमवार को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब पत्नी और उसके प्रेमी की शिकायत करने एसएसपी कार्यालय पहुंचे पति और पुलिस लाइन में प्रेमी संग आ धमकी पत्नी के बीच जमकर मारपीट हो गई। पुलिस कर्मियों ने दोनों पक्षों में बीच बचाव कराया। बाद में दोनों पक्षों को महिला थाने ले जाया गया, जहां उनमें समझौते के प्रयास कराए जा रहे थे। आरोप है कि गर्भवती पत्नी ने अपनी ननद के साथ भी मारपीट की। युवक ने आरोप लगाया कि शादी के बाद भी उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ बातचीत करती थी और घर से फरार होकर अब उसी के साथ रह रही है। वहीं, विवाहिता का आरोप है कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता था इसी कारण उसने घर छोड़ा और अब वह अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी। दोनों पक्षों के बीच पुलिस कर्मियों ने किसी तरह बीच बचाव कराया और बाद में दोनों प...