बदायूं, सितम्बर 25 -- बदायूं,। बदायूं में मारपीट के मामले में कार्रवाई न होने का आरोप लगाते हुए युवक ने बुधवार दोपहर एसएसपी ऑफिस के बाहर जहरीला पदार्थ खा लिया। जैसे ही उसने यह कदम उठाया, वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। युवक पर सिविल लाइंस कोतवाली में आत्महत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गुलडिया नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 के रहने वाले अर्पित ने प्रार्थना पत्र में बताया कि मंगलवार शाम को गांव के ही हिमांशु और अमन ने उससे गालीगलौज कर मारपीट की। कुछ देर बाद आरोपी इकट्ठा होकर लौटे और दोबारा मारपीट जिससे उसके शरीर और कान पर चोट लगी। साथ ही, मोबाइल फोन व पैसे भी छीन लिए गए। मारपीट के दौरान निशांत पटेल ने मुंह दबाकर जान स...