मुजफ्फरपुर, मई 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसएसपी कार्यालय की आग में सैकड़ों पीड़ितों की फरियाद जल गई। मुजफ्फरपुर एसएसपी कार्यालय में दो साल पहले लगी आग का असर अब सामने आ रहा है। केस दर्ज करने के लिए कोर्ट से भेजी गई परिवाद की प्रति इसी आग में जल गई थी। परिवाद पर पुलिस ने क्या कार्रवाई की, इसके लिए कोर्ट में लगातार तारीख पर तारीख चलती रही। जब थाने से कार्रवाई की कोई रिपोर्ट नहीं आई तो कोर्ट ने थानेदार को सदेह हाजिर होने का आदेश दिया। इसमें कोर्ट में प्रस्तुत हुए थानेदार ने जवाब दिया कि एसएसपी ऑफिस में बीते साल आग लगी थी, उसी आग में परिवाद की प्रति जल गई थी। अब यदि फिर से कोर्ट परिवाद की प्रति उपलब्ध कराएगा तो एफआईआर दर्ज कर जांच की जाएगी। इस तरह अब कोर्ट नए सिरे से उसी पुरानी परिवाद की प्रति थानेदार को उपलब्ध करा रहा है। केस एक : अ...