सहारनपुर, जनवरी 1 -- एसएसपी आशीष तिवारी को पुलिस उपमहानिरीक्षक पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई। इस अवसर पर नववर्ष पर गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सहभागिता की। मेरठ में आयोजित समारोह में भानू भास्कर अपर पुलिस महानिदेशक जोन मेरठ और कलानिधि नैथानी पुलिस उपमहानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र की रहे। दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने आशीष तिवारी के कंधों पर प्रतीक चिन्ह (स्टार) लगाकर उन्हें डीआईजी पद की जिम्मेदारी ग्रहण कराने के साथ हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य, सफल कार्यकाल एवं उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा करते हुए आगे भी पुलिस विभाग को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की अपेक्षा व्यक्त की। आशीष तिवारी ने अपने कार्यकाल में सहारनपुर जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने, अपराध नियंत...