मेरठ, सितम्बर 28 -- शहर में एसएसपी आवास समेत शनिवार को दिनभर अलग-अलग दस स्थानों पर सांप निकले। इससे अफरातफरी मच रही। लोगों की सूचना पर वन कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर सांपों को रेस्क्यू किया। डीएफओ वंदना फोगाट ने बताया एसएसपी आवास पर पकड़ा गया सांप कोबरा प्रजाति है। उसे टीम ने संजय वन में छोड़ दिया है। सुरक्षा के चलते परिसर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया गया। शहर में दिनभर अलग-अलग इलाकों में सांप निकलते रहे। एसएसपी आवास के लॉन से शनिवार शाम कोबरा सांप मिलने से सनसनी फैल गई। शनिवार शाम करीब पांच बजे एसएसपी डा. विपिन ताडा की पत्नी बच्चों संग आवास के लॉन में घूम रही थी। इसी दौरान एक सांप को रेंगते हुए देखा। उन्होंने तत्काल तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना दी। एसएसपी भी आवास पर ही थे। वह लॉन में पहुंचे। उन्होंने तत्काल डीएफओ वंदना फोगाट को सूच...