बुलंदशहर, जनवरी 8 -- नगर क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने डीएम और एसएसपी आवास से कुछ दूरी पर एक दुकान से 90 हजार रुपये चुरा लिए। यह घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में पीड़ित एडवोकेट डीसी वर्मा ने बताया है कि वह 29 दिसंबर को दोपहर डीएम रोड स्थित अपना कार्यालय बंद कर जीएसटी मामले की सुनवाई के लिए राज्यकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर कार्यालय गए थे। उस दौरान उन्होंने घर से लाए 90 हजार रुपये अपनी टेबल की दराज में रखकर ताला लगा दिया था। दोपहर करीब 3 बजे जब दुकान पर वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि दराज का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखी नकदी गायब थी। इसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। जांच के दौरान एक शोरूम की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। इसमें दोपहर...