मेरठ, जून 4 -- मेरठ। एसएसपी आवास से चंद कदम दूर भीड़ ने ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपियों की जमकर खबर ली और पुलिस को सौंप दिया। आरोप है आरोपी एक कॉलोनाइजर को ब्लैकमेल कर आठ लाख रुपये की मांग कर रहे थे। कालोनाइजर ने डील के बहाने दोनों को बुलाया और दबोच लिया। आरोपियों के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज किया गया है। शीलकुंज निवासी अभिषेक विहान मवाना रोड स्थित रजपुरा में बद्रीनाथ धाम कॉलोनी तैयार कर रहे हैं। 30 मई को अभिषेक के मोबाइल पर मैसेज आया। इसमें लिखा था मेरठ विकास प्राधिकरण आकर मिलो। अभिषेक ने मिलने से मना किया तो अगले दिन से उसी नंबर से व्हाट्सअप कॉल आना शुरू हो गई। कॉल करने वाले ने अपना नाम मोरीपाड़ा निवासी श्रीवंत गौड़ बताया। अभिषेक का आरोप है श्रीवंत ने मकान बनाने को लेकर आठ लाख रुपये की मांग कर दी और ना देने पर शिकायत की धमकी दी। इसके ...