गया, सितम्बर 14 -- शहर के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले इलाके में शनिवार की रात बदमाशों ने पुलिस को सीधी चुनौती दे डाली। एसएसपी आवास के नजदीक बुलियन एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार वर्मा की पत्नी के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने चेन झपट ली और चंद सेकंड में फरार हो गए। वारदात रात करीब 9:30 बजे की है। संजय वर्मा अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद कुमार सिंह के क्लीनिक के पास पहुंचे, ब्लैक पल्सर बाइक पर सवार दो युवक पीछे से आए और झपट्टा मारकर 25 ग्राम के सोने की चेन उड़ा ली। घटना इतनी अचानक हुई कि दंपती संभल भी नहीं पाए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें दोनों बदमाश हेलमेट पहने नजर आ रहे हैं। पीड़ित ने रामपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुर...