टिहरी, मई 21 -- एसएसपी आयुष अग्रवाल ने पुलिस लाइन चंबा में मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा करते हुए पुलिस कार्मिकों की समस्याओं को भी सुना। इस दौरान अग्रवाल ने बेहतर कार्य करने वाले 22 पुलिस कार्मिकों को इम्पलाई आफ द मंथ घोषित कर नगद धनराशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। बुधवार को आयोजित अपराध गोष्ठी से पूर्व चंबा पुलिस लाइन में बालीबाल का आयोजन कर एसएसपी ने विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कृत करने का काम किया। पुलिस कार्मिकों की समस्याओं को सुनते हुए सम्बंधितों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि सभी थाने आपदा उपकरणों को मुआयना कर लें और आपदा के दौरान एसडीआरएफ व आपदा प्रबंधन विभाग से तालमेल रखें। आपदा की सूचना पर कम से कम रिस्पांस टाईम में काम करें। थानों को दी गई ड्रग्स डिक्टेशन किट व क्राइम किट का प्रयोग सुनिश्चित क...