बरेली, अगस्त 4 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 6 अगस्त के दौरे की तैयारियां तेजी पर हैं। डीएम अविनाश सिंह ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सोमवार को बरेली कॉलेज के जनसभा स्थल का निरीक्षण किया। भारी बारिश के चलते पूरे मैदान पर पानी भरा हुआ है। डीएम ने मैदान के अधिकतर हिस्से को ढकने का निर्देश दिया ताकि आगे और अधिक पानी न भरे। इसके साथ ही पानी निकासी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...