अल्मोड़ा, जुलाई 16 -- एसएसजे विवि समेत राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू हो गए हैं। छात्र छात्राएं समर्थ पोर्टल के माध्यम से 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। एसएसजे विवि, कुमाऊं विश्वविद्यालय और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में इस बार भी स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए पंजीकरण समर्थ पोर्टल पर ही किए जा रहे हैं। पंजीकरण के लिए शासन की ओर से पोर्टल खोल दिया गया है। पोर्टल खुलने से पंजीकरण शुरू हो गए हैं। पंजीकरण के बाद प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। संबंधित कॉलेजों में मैरिट के आधार पर छात्रों के प्रवेश किए जाएंगे। एसएसजे विवि में समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बिष्ट ने बताया कि पंजीकरण शुरू हो गए हैं। पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 26 जुलाई रखी गई है। छात्र छात्राएं अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण कर ले...