अल्मोड़ा, मई 31 -- एसएसजे विवि के चारों परिसर जल्द ही डिजिटलाइज होंगे। परिसरों के विभागों, कार्यालयों, पुस्तकालयों आदि जगहों पर बीएसएनएल की ओर से वाईफाई कनेक्शन लगाए जाएंगे। इसके लिए विवि की ओर से बीएसएनएल को प्रस्ताव भेजा गया है। आज के समय में इंटरनेट लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन एसएसजे विवि व उसके चारों परिसरों में अब भी वाईफाई की सुविधा उपलब्ध नहीं है। काफी समय से छात्र-छात्राएं परिसरों में वाईफाई लगाने की मांग कर रहे हैं। अब विवि भी परिसरों को वाईफाई से लैस करने की तैयारियों में लगा हुआ है। विवि प्रशासन के अनुसार, विश्वविद्यालय व इसके अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चंपावत परिसरों में वाईफाई कनेक्शन लगाए जाएंगे। यह कनेक्शन सभी विभागों, कार्यालयों, पुस्तकालयों आदि में लगाए जाएंगे। करीब एक करोड़ की लागत से इन कनेक्शनों क...