अल्मोड़ा, फरवरी 9 -- एसएसजे परिसर में समस्याओं के निराकरण के लिए छात्रों ने कुलपति को 20 ज्ञापन सौंपे। प्लेसमेंट सेल, विभागों की हालत सही करने और मूलभूत सुविधाओं में सुधार की मांग की। समस्याओं के निराकरण नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।शुक्रवार को एसएसजे परिसर के छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल सिंह धामी व अन्य छात्र कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट से मिले। कुलपति को परिसर व विश्वविद्यालय की समस्याओं से अवगत कराया। समस्याओं से जुड़ी पांच सौ से अधिक फोटो कुलपति को सौंपे। कहा कि जंतु विज्ञान, रसायन विज्ञान, दृश्यकला संकाय समेत विभिन्न विभागों व परिसर के छात्रावासों में कई समस्याएं हैं। प्लेसमेंट सेल नहीं होने से छात्रों को डिग्री के बाद नौकरी के लिए भटकना पड़ता है। छात्रों ने परिसर में कक्षाओं की हालत सुधारने, सड़कों के सुधारीकरण, विभागों के लिए अलग...