अल्मोड़ा, सितम्बर 1 -- - एसएसजे विवि के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने सोमवार से दो घंटे का कार्यबहिष्कार शुरू कर दिया है। कर्मचारियों के कार्यबहिष्कार से छात्र-छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुस्तकालय बंद होने से उन्हें पुस्तकें नहीं मिल सकी। सोमवार को विवि के प्रशासनिक भवन में विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन किया। 11 से एक बजे तक कर्मचारी कार्यबहिष्कार पर रहे। कहा कि विवि के सभी कर्मचारियों को डीपीसी का लाभ नहीं दिया जा रहा है। सिर्फ 55 पदों पर ही डीपीसी दी जा रही है। जबकि पहले 85 पदों पर डीपीसी हो गई थी। कर्मचारियों ने जल्द डीपीसी का लाभ देने की मांग की। अन्यथा विरोध में डटे रहने की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...