अल्मोड़ा, जून 16 -- अल्मोड़ा। एसएसजे में राष्ट्रीय विधि विवि के संचालन की मांग उठने लगी है। पूर्व दर्जाधारी बिट्टू कर्नाटक का कहना है कि वर्ष 2011 में राष्ट्रीय विधि विवि उत्तराखंड अधिनियम पारित हुआ था। 14 साल बीत जाने के बाद यह अस्तित्व में नहीं आ पाया है। उनका कहना है कि अल्मोड़ा के एसएसजे विवि में इसका संचालन किया जा सकता है। जिससे जिले सहित प्रदेश के युवाओं को इसका लाभ मिल सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...