अल्मोड़ा, दिसम्बर 5 -- अल्मोड़ा। एसएसजे विवि में दस दिसम्बर को सरकार के चार वर्ष की उपलब्धियों पर एक विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में यह गोष्ठी आयोजित होगी। इसमें जीबी पंत विश्वविद्यालय पंतनगर के कुलपति प्रो. एमएस चौहान, हेमवती नंदन गढ़वाल विवि के पूर्व कुलपति प्रो. एमएसएम रावत समेत विभिन्न संस्थानों के अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी विश्वविद्यालय की ओर से दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...