अल्मोड़ा, अक्टूबर 5 -- अल्मोड़ा। एसएसजे विवि में महासंघ चुनाव के लिए कल यानी सोमवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके लिए परिसर प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है। आठ को महासंघ के लिए दावेदार नामांकन करेंगे। एसएसजे विश्वविद्यालय की छात्र संसद के गठन के लिए नौ अक्तूबर को महासंघ चुनाव होने हैं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, छात्रा उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए महासंघ चुनाव होंगे। इस बार भी विवि के अल्मोड़ा परिसर की ओर से ही महासंघ चुनाव संपन्न कराए जाने हैं। इसके लिए विवि की ओर से परिसर प्रशासन को आदेश भी जारी कर दिया गया है। विवि की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद अब परिसर प्रशासन ने भी चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। परिसर प्रशासन के मुताबिक, इन दिनों परिसर में अवकाश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...