अल्मोड़ा, जनवरी 29 -- अल्मोड़ा। विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं पूरी होने के बाद अब एसएसजे विवि रिजल्ट जारी करने की तैयारियों में जुट गया है। विश्वविद्यालय के मुताबिक, फरवरी तीसरे सप्ताह से छात्र-छात्राओं के रिजल्ट जारी होने लग जाएंगे। एसएसजे विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों व परिसरों में 24 जनवरी को विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं समाप्त हो गई थी। करीब 32 हजार छात्र-छात्राओं की ओर से सभी कॉलेजों में परीक्षाएं दी गई थी। रिजल्ट समय पर जारी हो सके और छात्र-छात्राओं को दिक्कतों से ना जूझना पड़े। इसके लिए विवि की ओर से परीक्षाएं खत्म होने से पहले ही मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया गया था। विश्वविद्यालय के मुताबिक, अब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 40 फीसदी पूरा हो गया है। फरवरी तीसरे सप्ताह से कक्षाओं के रिजल्ट भी जारी करने शुरू कर दिए जाएंगे। मूल्यांकन केंद्र...