अल्मोड़ा, सितम्बर 8 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। एसएसजे में पुस्तकें नहीं मिलने पर छात्रों में नाराजगी है। सोमवार को छात्रों ने परिसर निदेशक से मुलाकात कर रोष जताया। जल्द पुस्तकालय से पर्याप्त पुस्तकें मुहैया कराने की मांग की। सोमवार को आर्यन छात्र संगठन के सदस्य परिसर निदेशक से मिले। कहा कि पुस्तकालय में पुस्तकों के लिए लाखों का बजट आने की बात कही गई थी, लेकिन अब भी छात्रों को पुस्तकें नहीं मिल रही हैं। पुस्तकें नहीं मिलने से छात्र परेशान हैं। इससे उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। पुस्तकालय से पुस्तकें नहीं मिलने से छात्रों को बाहर से पुस्तकें खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। कहा कि परिसर में कई छात्र ऐसे भी हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस कारण वह बाहर से महंगे दामों में पुस्तकें खरीदने में असमर्थ हैं। उन्होंने जल्द छात्रों को पुस्तकालय ...