अल्मोड़ा, दिसम्बर 14 -- अल्मोड़ा। एसएसजे विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. पंकज कुमार शाह ने बताया कि 15 दिसंबर से स्नातक तीसरे सेमेस्टर और ल 22 दिसंबर से स्नातकोत्तर तृतीय व पंचम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं की तैयारियां विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट के दिशा-निर्देशन में पूर्ण कर ली गई हैं। परीक्षाओं को लेकर सभी केंद्रों को निर्देशित कर दिया गया है। साथ ही बताया कि स्नातक पंचम सेमेस्टर के नियमित विद्यार्थियों की परीक्षाओं के लिए आवेदन करने की तिथि को छात्रों के हित में 16 दिसम्बर तक बढ़ा दिया गया है। विद्यार्थी अपने आवेदन फॉर्म को जमा कर लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...