अल्मोड़ा, मार्च 4 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। कंपनी और विवि प्रशासन के बीच विवाद को लेकर छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को छात्रों ने विवि के प्रशासनिक भवन में ताला जड़कर विरोध जताया। जल्द छात्रों की समस्याओं के निदान की मांग की। मंगलवार को एससजे में छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद विवि के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी की। कहा कि कंपनी और विवि के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। कई छात्रों की अंकतालिकाओं में भारी गड़बड़ियां हैं। विवाद के कारण उन गड़बड़ियों को ठीक नहीं किया जा रहा है। नौकरी में जाने व अन्य जगहों में प्रवेश लेने के लिए भी छात्रों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपनी समस्या...