अल्मोड़ा, अक्टूबर 12 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। एसएसजे विवि में एलएलबी-एलएलएम में प्रवेश के लिए रविवार को परीक्षा हुई। विवि से कानून की पढ़ाई करने के लिए कुल 248 ने परीक्षा दी। अब इस परीक्षा के अंकों के आधार पर ही छात्रों को प्रवेश मिलेगा। एसएसजे में एलएलबी व एलएलएम में इस बार भी प्रवेश के लिए विवि ने परीक्षा कराने का निर्णय लिया था। इसके लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराए गए थे। एलएलबी व एलएलएम दोनों में प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 270 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। रविवार को एसएसजे विवि के अल्मोड़ा परिसर में एलएलबी व एलएलएम की प्रवेश परीक्षा हुई। एलएलबी में कुल पंजीकृत 202 में से 185 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 17 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए। वहीं, एलएलएम में कुल पंजीकृत 68 पंजीकृत में से 63 अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए पहुंचे। ...