अल्मोड़ा, नवम्बर 11 -- एसएसजे परिसर में मंगलवार को धन्यवाद सभा और फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। छात्रसंघ पदाधिकारियों की ओर से छात्र-छात्राओं का धन्यवाद अदा किया। छात्र-छात्राओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मंगलवार को हुई धन्यवाद सभा में सभी छात्रसंघ पदाधिकारियों की ओर से छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया। धन्यवाद सभा में विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट व अन्य शिक्षक भी शामिल हुए। छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेश सुप्याल, उपाध्यक्ष भूपेश सिंह गैड़ा, छात्रा उपाध्यक्ष निकिता रौतेला, सचिव विशाल सिंह बिष्ट, संयुक्त सचिव दिनेश कुमार, कोषाध्यक्ष विनय कनवाल, सांस्कृतिक सचिव दर्शन कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि निखिल कपकोटी, दृश्य कला संकाय प्रतिनिधि गौरव पांडे आदि की ओर से चुने जाने के लिए छात्...