अल्मोड़ा, अप्रैल 15 -- एसएसजे परिसर के पास शराब बार के विरोध में मंगलवार को छात्रों ने कुलपति समेत अन्य प्रोफेसरों से समर्थन मांगा। उन्हें बार खुलने से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। प्रोफेसरों से बार के विरोध में आगे आने की अपील की। एसएसजे परिसर के पास बार खोलने के विरोध में छात्रों में आक्रोश व्याप्त है। छात्र-छात्राओं की ओर से बार खोलने का लगातार विरोध किया जा रहा है। मंगलवार को छात्रों ने एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, पूर्व कुलपति प्रो. जगत सिंह बिष्ट, एसएसजे परिसर के वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. धनी आर्या, डॉ. डीएस धामी आदि से मुलाकात की। उन्हें एसएसजे परिसर के पास बार खुलने से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि परिसर के पास बार खुलने से यहां का माहौल बिगड़ेगा। इसका असर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पर पढ़ेग...