पिथौरागढ़, अप्रैल 23 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय के लक्ष्मण सिंह महर कैंपस में निर्वाचन आयोग व स्वीप की तरफ से आयोजित मतदाता जागरूक कार्यक्रम में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। उन्होंने दीप जलाकर इस आयोजन की शुरुआत की। इस दौरान अधिक से अधिक पुस्तकें पढ़ने पर प्रेरित किया गया। कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता के तहत शपथ दिलाई । जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता शपथ इसलिए ली जाती है ताकि सबको बार बार जागरूक किया जाए कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण होते ही अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। इस दौरान उन्होंने पुस्तक व मतदान का महत्व बताते हुए नव मतदाताओं को शुभकामनाएं और मोमेंटो भेंट किया। उन्होंने कहा कि अगर फॉर्म 6 भरने में कोई परेश...