मिर्जापुर, सितम्बर 24 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्य धाम में एसएसओ की लापरवाही से करंट की चपेट में आने से लाइनमैन झुलस गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे विंध्याचल अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसएसओ ने विंध्य धाम के बजाय विंध्याचल फीडर को शट डाउन कर दिया था। शारदीय नवरात्र मेले के दूसरे दिन मंगलवार की दोपहर विंध्य धाम फीडर से लो वोल्टेज की शिकायत बिजली विभाग को मिली। विभागीय टीम लो वोल्टेज की समस्या दूर करने के लिए निहुत महावीर पहुंची। लाइनमैन ने विंध्य धाम फीडर शट डाउन के लिए पावर हाउस पर फोन कर सूचना दी। पॉवर हाउस पर तैनात एसएसओ ने धाम की जगह विंध्याचल फीडर को शट डाउन कर दिया। जैसे संविदा लाइनमैन विंध्याचल के दुहवां निवासी 35 वर्षीय राजू यादव ने ट्रांसफार्मर पर फ्यूज बढ़ाने के लिए हाथ लगाया। करंट का झटका लगने से लाइनमैन जमीन पर गि...