धनबाद, मई 23 -- धनबाद एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय में भारतीय कंपनी सचिव संस्थान, धनबाद चैप्टर की ओर से कॅरियर जागरुकता कार्यक्रम किया गया। इसमें करीब 200 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन के रूप में सीएस ऋतु रिटोलिया और तापस कुमार मजुमदार उपस्थित थे। इसमें वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष तथा शिक्षिकाएं भी सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम में छात्राओं को कंपनी सचिव से संबंधित कॅरियर की जानकारी दी गई। इसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा रोजगार से संबंधित कई प्रश्न पूछे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...