धनबाद, जून 22 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। शहर के पॉलीटेक्निक परिसर में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज सेकंड कैंपस के लिए 25 एकड़ जमीन आवंटित होने के बाद अब जल्द ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में उच्च शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के सेकंड कॉलेज कैंपस समेत राज्य के अन्य महिला कॉलेजों के जीर्णोद्धार व नवनिर्माण के लिए तैयार डीपीआर को दिखाया गया। एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के लिए 162 करोड़ रुपए की डीपीआर उच्च शिक्षा निदेशालय ने तैयार की है। कॉलेज कैंपस में आधुनिक सुविधाएं होगी। संभावना है कि जल्द ही डीपीआर के बाद अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर कैबिनेट में रखा जाए। उसके बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जा सकती...